Hisar में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा,4 तस्करों को गोरक्षकों ने पुलिस की मदद से काबू किया|Gau Rakshak

2023-02-01 31

#Hisar #Gaurakshak #Cattle
हिसार में गौ रक्षकों ने 11 गोवंशों से भरे ट्रक को पकड़ा है। हालांकि एक ट्रक चालक गोवंश लेकर फरार हो गया। गोरक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पशुओं की कीमत करीब सवा 6 लाख रुपए थी। आरोपी डबवाली से पशु ट्रकों में लादकर लेकर आए थे। गोपुत्र सेना हिसार के जिलाध्यक्ष महीपाल सोनी ने बताया कि पंजाब नंबर की 2 ट्रक हिसार आ रहे थे।